पोते ने दो बाबा और दादी की फावड़े से काटकर की हत्या
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर! यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला में ट्रिपल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, हत्या किस वजह से की गई इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।
पोता ने की नृशंस हत्या
जानकारी के मुताबिक, पोते ने अपने बाबा, दादी और बाबा के भाई की फावड़ा मारकर उन पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में तीनों लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घर पर एक भैंस थी, उसके ऊपर भी फावड़े से वार किया गया है, वह भी गंभीर रूप से घायल है।
इस पूरे घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही हैं।
सनकी पोता रामदयाल मौर्य पुत्र विजय बहादुर अपने दादा कुबेर मौर्य (70) पुत्र स्व. गनेश, 2. साधु मौर्य (75) पुत्र स्व. गनेश 3. द्रौपदी देवी (70) पत्नी कुबेर पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। घटना आज सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है, हत्या कर आरोपित फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो आरोपित दयाराम मौर्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फावड़े से काटकर की गई हत्या
एसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि झंगहा थाने में सूचना मिली थी कि तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर थाना प्रभारी झंगहा, क्षेत्राधिकारी और मैं स्वयं जब मौके पर पहुंचे तो पाया की अपने सगे पोते द्वारा बाबा दादी और बाबा के भाई की हत्या कर दी गई है। यह हत्या फावड़े से काटकर की गई। अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल फावड़े को भी बरामद कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।