मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में परिणय-सूत्र में बंधे 226 जोड़े 

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज दिनांक-07.02.2025 को जनपद में स्थित महालक्ष्मी लॉन चिउरहा रोड, महराजगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 226 पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।

इन 226 जोड़ो में अल्पसंख्यक वर्ग के 15 जोड़े अन्य पिछड़ा वर्ग के 122 जोड़े, सामान्य वर्ग के 08 जोड़े एवं अनुसूचित जाति के 81 जोड़े मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पनियरा विधायक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह एवं श्री जयमंगल कनौजिया, विधायक सदर के साथ श्री करूणाकर अदीब आयुक्त श्रम रोजगार, श्री रामदश चौधरी परियोजना निदेशक, श्री विपिन कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री अतुल कुमार खण्ड विकास अधिकारी सदर, श्री अमरनाथ पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी पनियरा, श्री राहुल सागर खण्ड विकास अधिकारी, मिठौरा, श्री अमित मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी नौतनवां, श्री सच्चिदानन्द शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी बृजमनगंज, श्री महेन्द्र प्रसाद सहायक विकास अधिकारी (स0क0), श्री शफी आलम सहायक विकास अधिकारी (स0क0), श्री श्यामसुन्दर तिवारी, सहायक विकास अधिकारी (स0क0), श्री ऋषिकेश, सहायक विकास अधिकारी (स0क0), श्री अख्तर हुसैन, सहायक विकास अधिकारी (स0क0), श्री चन्दन पाण्डेय, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0), श्री राकेश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0), श्रीमती शोभा ग्राम विकास अधिकारी (स0क0), श्री अजय द्विवेदी ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं प्रधान सहायक श्री निति मुकेश के साथ जनपद के अन्य विभागीय अधिकारी /कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!