लोगों ने विभिन्न समस्याओं से उन्हें कराया अवगत, मंत्री जी ने अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज ! भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को संसद के शीतकालीन सत्र के अवकाश के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास करते हुए महराजगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और क्षेत्र के आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिनमें क्षेत्रीय विकास, आधारभूत सुविधाओं, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों की सेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र की प्रत्येक समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, ओम प्रकाश पटेल, अमरनाथ पटेल, शैलेश पाण्डेय, विवेक गुप्ता, रमेश पटेल, गिरजेश जायसवाल, तारा चौधरी, नंदू दूबे , राजेश सिंह, प्रदीप गौड़ आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।