अजीत पांडे को भी मिली जमानत
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ गोरखपुर महराजगंज ! समाजवादी पार्टी के नेता व चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। उनकी जमानत होने से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि पूर्वांचल के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के बेटे और यूपी की चिल्लूपार सीट से पूर्व विधायक सपा नेता विनय शंकर तिवारी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बैंकों से लिए गए 754 करोड़ रुपए लोन के मामले को लेकर पिछले महीने सात अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार किया था। विनय के अलावा इस मामले में अजीत पांडे को भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों को जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने विनय शंकर को जमानत दी है