मनोज कुमार त्रिपाठी
लुंबिनी नेपाल! विश्व हिंदू परिषद नेपाल, रूपंदेही की लुंबिनी सांस्कृतिक ज्वालामुखी वार्ड नंबर 1 स्थित जितवापुर में आयोजित एसएन संचालन महायज्ञ के कार्यक्रम में संलग्न लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। परिषद ने 10 तारीख की मध्यरात्रि में महायज्ञ पर हुए सांस्कृतिक हमले की ओर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है।
सोमवार को रूपंदेही के प्रमुख जिलाधिकारी बासुदेव घिमिरे को एक ज्ञापन सौंपते हुए परिषद ने महायज्ञ स्थल पर हमले में शामिल और पकड़े गए आरोपियों के साथ-साथ अन्य फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया के तहत न्याय दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि—‘हालांकि यह कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वीकृत और स्वचालित प्रक्रिया के तहत संचालित हो रहा था, फिर भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना राज्य का प्रमुख दायित्व है।’ इसी संदर्भ में परिषद ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस सुरक्षा नीति अपनाई जाए।
महायज्ञ में बाधा डालने की दुर्भावना से किए गए इस हमले में घायल व पीड़ित लोगों को इलाज, राहत व न्याय उपलब्ध कराने की अपील परिषद के रूपंदेही अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय ने की। उन्होंने कहा कि धार्मिक सौहार्द में विश्वास रखने वाले समाज में ऐसी हिंसात्मक घटनाएं देश की धार्मिक सहिष्णुता को चोट पहुंचाने वाला एक गंभीर षड्यंत्र है।
परिषद के विभाग प्रमुख दीपक प्रसाद लोध ने कहा—‘इस कार्यक्रम को सामान्य धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक शांति में विश्वास रखने वाले सभी नेपाली नागरिकों की भावना का सम्मान करते हुए, आवश्यक कानूनी कदम उठाने का विश्वास रखते हुए यह ज्ञापन पेश किया गया है।