मां की कृपा से दवा भी करती हैं वितरित, लोगों को होता है फायदा
यहां सभी भक्तों की मुरादें होती हैं पूरी
35 साल पुराना है यह दुर्गा मंदिर
मनोज कुमार त्रिपाठी
बुटवल नेपाल! भारतीय सीमा से सटे रूपंदेही जिले के तिलोत्तमा नगरपालिका महुआरी वार्ड नंबर 11 में दुर्गा जी का एक प्रसिद्ध और भव्य मंदिर है जो 35 साल पुराना है। यहां नेपाल से ही नहीं भारत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजन-अर्चन के लिए आते हैं। यहां जो भी भक्त श्रद्धा से मां जी से कुछ मांगता है तो मां उनकी मुरादें अवश्य पूरी करती हैं।
मंदिर की देखरेख करने वाली महिला शकुंतला का कहना है कि उनके शरीर में माता रानी का बास है। आज से 35 साल पहले जब माता रानी मेरे शरीर में प्रवेश कर गई थी जिससे उनके शरीर में कंपन आई और माता रानी उनके शरीर बास कर गईं।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने पैसे से भव्य दुर्गा मंदिर बनवाया। इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए भारत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन आते हैं। इसके अलावा श्रुद्धालुओं को दवाईयां भी दी जाती हैं। मेरे परिवार के कुल आधा दर्जन लोग हैं जो इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं और मंदिर की व्यवस्था को भी देखते हैं। इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य कई शहरों कस्बों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की देखरेख ओम बहादुर केसी उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला केसी ,करन केसी,तारा केसी,एलिना केसी और एदिक केसी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक करते हैं।