नए आवेदन के लिए ब्लाक व नगर पंचायत में 14,15 व 16 को लगेगा कैम्प
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुनय झा के नेतृत्व में यह अभियान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावी साबित हो रहा है। वर्ष 2024-25 में महराजगंज ने इस योजना के तहत ऋण वितरण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था और अब 2025-26 में भी युद्धस्तर पर कार्य जारी है। अब तक जिले के 911 उद्यमियों को पांच-पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त और गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया गया है, जिससे कुल 32.7 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की गई है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिन बैराज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महराजगंज जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की थी। योजना के तहत युवाओं की सफलता की कहानियां भी सामने आ रही हैं।
नौतनवां की योगिता वर्मा को ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए 5 लाख रुपये का ऋण मिला, जिससे उन्होंने न केवल अपना व्यवसाय स्थापित किया बल्कि दो अन्य लोगों को भी रोजगार दिया। वहीं, ग्राम नंदना टोला मंगलपुर की उम्मे कुल्सुम को रेडीमेड गारमेंट निर्माण इकाई के लिए ऋण मिला, जिससे उन्होंने चार लोगों को रोजगार प्रदान किया।
डीएम अनुनय झा ने बताया कि इच्छुक युवा 14, 15 और 16 मई को अपने ब्लॉक व नगर निकाय कार्यालय में आयोजित होने वाले विशेष कैंपों में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह अभियान युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर महराजगंज को उद्यमिता का नया हब बना रहा है।