महराजगंज में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, हालत गंभीर

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! मंगलवार को एक चाय दुकानदार ने पत्नी से विवाद के बाद तहसील परिसर के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। युवक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर निवासी साबिर खान की शादी महराजगंज के चौपरिया गांव की एक लड़की से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। दोनों की दो बेटियां हैं और परिवार चलाने के लिए साबिर ने तहसील के सामने एक चाय की दुकान खोली थी। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता था।

मंगलवार को दुकान पर ही दोनों में कहासुनी होने लगी। गुस्से में साबिर ने अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल और लाइटर उठा लिया। देखते ही देखते उसने लाइटर जला दिया जिससे पेट्रोल ने आग पकड़ ली और वह गंभीर रूप से झुलस गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!